मुजफ्फरपुर, अगस्त 19 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता/मृत्युंजय राज्य के चार मेडिकल कॉलेजों में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खुले लगभग 11 माह हो गए, फिर भी हृदय रोगियों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। इसका कारण सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल के हृदयरोग विभाग में इंडोर सेवा शुरू नहीं होना है। इसके चलते हृदय रोग के एक भी मरीज को भर्ती नहीं किया जा सका है। पिछले वर्ष मुजफ्फरपुर दरभंगा, भागलपुर और गया में सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल खुले थे। मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच में 150 करोड़ की लागत से तैयार सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का सितंबर में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने उद्घाटन किया था। यहां के सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में कार्डियो के साथ नेफ्रो, प्लास्टिक सर्जरी, चाइल्ड सर्जरी, न्यूरो सर्जरी विभाग चलते हैं। लेकिन, कार्डियो और नेफ्रो विभाग में इनडोर सेवा शु...