लखीमपुरखीरी, मई 13 -- लखीमपुर। नौनिहालों की शिक्षा के लिए आंगनबाड़ी केन्द्र भवन बनाने में कार्यदायी संस्था ग्राम पंचायतों लापरवाही कर रही हैं। बजट होने के बाद भी निर्माण समय पर नहीं किया जा रहा है। हालात यह हैं कि वर्ष 2023-24 में स्वीकृत भवन अब तक नहीं बन सके। इसके अलावा वर्ष 2024-25 में स्वीकृत 253 आंगनबाड़ी केन्द्र भवनों का एस्टीमेट तक नहीं बन सका है। इस लापरवाही पर सीडीओ ने नाराजगी जताई और सचिवों को निर्देश दिया है कि निर्माण तुरंत पूरा कराएं नहीं तो कार्रवाई की जाएगी। आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण के आंकड़े अगर देखे जाएं तो वर्ष 2023-24 में 66 ग्राम पंचायतों में आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण होना था। एक केन्द्र की लागत 11.84 लाख रुपए है। इनमें से अब तक 35 का निर्माण पूरा हुआ है जबकि 31 का निर्माण अब तक अधूरा है। भवन निर्माण न होने से...