प्रयागराज, जनवरी 11 -- नंदी सेवा संस्थान की ओर से एसआरएन अस्पताल में संचालित मां की रसोई के एक साल पूरे होने पर शनिवार को केट काटकर खुशियां मनाई गयीं। इस बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वीडियो संदेश में इस प्रकल्प की सराहना की है। यह भी पढ़ें- बसपा सुप्रीमो के जन्मदिन को लेकर तैयारियों पर मंथन मरीजों और आम नागरिकों को भरपेट भोजन का अवसर उपलब्ध कराने पर मुख्यमंत्री ने नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पूरी टीम को शुभकामनाएं दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे प्रसन्नता है कि एक साल में इस प्रकल्प ने नई ऊंचाइयों को प्राप्त किया है। संचालित रसोई में एक साल में 4.37 लाख लोगों ने मात्र नौ रुपये में भोजन किया है। एक साल पूरे होने पर पूर्व महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने सेवा कार्य के तहत लोगों को भोजन परोसा और रसोई की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। ...