प्रयागराज, मई 3 -- प्रयागराज मंडल में बिना टिकट, अनियमित टिकट, अनबुक लगेज एवं गंदगी फैलाने वालों पर अंकुश लगाने के लिए वित्तीय वर्ष 2024-25 में स्टेशनों एवं ट्रेनों में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान करीब नौ लाख यात्रियों की जांच की गई और उनके विभिन्न आरोपों में लगभग 58 करोड़ रुपये जुर्माना वसूला गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक हिमांशु शुक्ला ने बताया कि प्रयागराज मंडल में वित्तीय वर्ष 2024-25 में चलाये गए चेकिंग अभियानों में कुल आठ लाख 90 हजार 625 यात्रियों से 58 करोड़ 62 लाख रुपये जुर्माना वसूला गया। इसमें 4.29 लाख यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 35.20 करोड़ रुपये जुर्माना वसूल किया गया। वहीं, 3.88 लाख यात्रियों को अनियमित टिकट पर यात्रा करते हुए पकड़ा गया, जिनसे 10.50 करोड़ रुपये वसूला। साथ ही 28919 यात्रि...