मुजफ्फरपुर, जून 8 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले में पासपोर्ट बनवाने वालों की संख्या में पिछले एक साल में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। वित्त वर्ष 2023-24 के मुकाबले साल 2024-25 में इसकी संख्या में डेढ़ गुना से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। इनमें वैसे युवाओं की संख्या सबसे अधिक है जो विदेशों में पढ़ाई और कमाई करने जाना चाहते हैं। मुजफ्फरपुर प्रधान डाकघर के पासपोर्ट सेवा केंद्र (पीएससी) से पासपोर्ट बनवाने वालों के आंकड़ों से यह सामने आया है। प्रधान डाकघर के प्रवर डाकपाल शंभू प्रसाद सिंह ने बताया कि पीएससी खुलने के बाद यह तीसरा मौका है, जब 10 हजार से अधिक लोगों का पासपोर्ट यहां से बनाया गया है। इसके पहले सबसे अधिक पासपोर्ट शुरुआती साल 2017-18 में बनाया गया था। उस साल 14378 लोगों का पासपोर्ट इस केंद्र से बना था। इसके अगले साल 2018-19 में भी 10039 प...