रामपुर, अगस्त 2 -- खरीफ सीजन में जिले के किसानों के पास अब तक 45 हजार मीट्रिक टन यूरिया पहुंच चुकी है। खपत के मामले में यह पिछले साल की तुलना में छह हजार मीट्रिक टन अधिक है। पिछले साल इन दिनों तक किसानों ने 39 हजार मीट्रिक टन यूरिया की खपत की थी। खरीफ सीजन में अक्सर खाद को लेकर मारामारी मचती है। प्रदेश के कई जिलों में खाद वितरण को लेकर कालाबाजारी की शिकायतों की भरमार है तो दूसरी तरफ समितियों पर किसानों की कतार कम होती नजर नहीं आ रही। हालांकि, रामपुर में अभी तक इस प्रकार की स्थिति उत्पन्न नहीं हुई है। इसका बड़ा कारण यह है कि कृषि विभाग ने किसानों की मांग को देखते हुए पहले से खाद का स्टाक सुनिश्चित कर रखा है। जिसका किसानों की जरूरत के हिसाब से सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर वितरण कराया जा रहा है। खाद में किसी प्रकार की कालाबाजारी और ओवर...