उन्नाव, नवम्बर 5 -- उन्नाव। जनपद में नारकोटिक कोडीन सिरप की काला बाजार कितना गहरा है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि एक साल के दौरान करीब दो करोड़ रुपये की अवैध बिक्री कर डाली। इतनी बड़ी मात्रा में सिरप की अवैध बिक्री व खरीद का जिम्मेदारों को पता तक नहीं चल सका। यह हाल तब है, जब औषधि निरीक्षक को हर माह कम से कम 10 दवा दुकानों के निरीक्षण व सैंपलिंग के निर्देश हैं। कोडीन एक नियंत्रित नारकोटिक पदार्थ है, जिसका दुरुपयोग युवाओं द्वारा नशे के लिए किया जाता है। ऐसे में कोडीन की अवैध बिक्री रोकने के लिए कड़ी गाइडलाइंस हैं। इन उत्पादों की बिक्री सिर्फ डॉक्टर की पर्ची पर करने, बिक्री व खरीद संबंधी दस्तावेज मेंटेन करने के निर्देश हैं। इन उत्पादों की नियंत्रित बिक्री के लिए जिला औषधि विभाग द्वारा समय-समय पर मेडिकल स्टोर व होलसेल विक्रेताओं ...