मोतिहारी, फरवरी 28 -- मोतिहारी।नगर संवाददाता बधिरता प्रमाण पत्र लेने में लंबी प्रक्रिया होने के चलते जिला के अधिकांश कान से बहरापन से पीड़ित प्रमाण पत्र नहीं ले पाते हैं। नतीजतन कान से सुनने वाला यंत्र भी नहीं ले पाते हैं। विभागीय सूत्र के अनुसार जिला में पिछले साल कुल 380 लोगों के दिव्यांगता की जांच की गई। जिसमें कान से बहरे लोग करीब सौ पाए गए। इन सबों की फाइनल जांच के लिए पटना आईजीएमएस और रेड क्रॉस पटना रेफर किया गया था। आईजीएमएस व पटना रेड क्रॉस में विशेषज्ञ से विशेष यंत्र से जांच कराने के लिए रेफर किया गया। मगर मात्र पचास से साठ लोग ही जांच कराने गए। जांच में जिनका बहरापन 40 प्रतिशत से अधिक था उनका विभाग के द्वारा प्रमाण पत्र दिया गया और विभाग के द्वारा सुनने वाला यंत्र सामाजिक सुरक्षा विभाग के द्वारा दिए जाने की बात विभाग बता रही है। ...