अलीगढ़, नवम्बर 28 -- अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। जनपद में किसानों का आलू की तरफ रुझान बढ़ा है। पहले जहां इगलास, गोंडा में आलू ज्यादा होता था, इस बार अतरौली और जवां के किसानों ने भी आलू की बुवाई की है। माना जा रहा है कि जिस तरह अलीगढ़ के आलू ने विदेश में भी अपनी पकड़ बनाई है। इससे प्रेरित होकर ही किसानों ने आलू की तरफ रुख किया है। इस बार मौसम भी किसान का साथ दे रहा है। खिलती हुई धूप आलू की अच्छी ग्रोथ करेगी। सरकारी आंकड़ों में जनपद में बीते वर्ष की अपेक्षा आलू का रकबा बढ़ा है। उद्यान विभाग के मुताबिक इस बार आलू का रकबा बीते वर्ष की अपेक्षा 1040 हेक्टेयर बढ़ा है। वर्ष 2024 में 30150 हेक्टेयर में बुवाई हुई थी, अब 31550 हेक्टेयर में आलू बोया गया है। अगेती बुवाई करने वाले किसानों ने आलू खोदना शुरु कर दिया है। देर से बुवाई करने वाले किसान फरवरी...