हाथरस, जुलाई 2 -- हाथरस के सिकंदराराऊ हादसे के बाद भोले बाबा ने नहीं किया सत्संग उत्तर प्रदेश ही नहीं देश में कहीं नहीं मिली साकार हरि को अनुमति हाथरस,कार्यालय संवाददाता। सिकंदराराऊ सत्संग हादसे को दो जुलाई को पूरा एक साल हो गया,लेकिन भोले बाबा वहीं बाहर नहीं आये है। देश में कहीं उनका कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है। दो जुलाई को सिकंदराराऊ हादसे में 121 श्रदालुओं की मौत के बाद अभी तक भोले बाबा का कहीं कोई कार्यक्रम नहीं हुआ है। एक तरह से सारे कार्यक्रमों पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग चुका है। शायद ही किसी प्रदेश में अभी भोले बाबा को कार्यक्रम की अनुमति मिलेगी,क्योकिं सिकंदराराऊ का हादसा आज भी लोगों के जहन में ताजा घाव बना हुआ है। लोग इसे चाह की भी नहीं भुला पा रहे है। पूरे एक साल से भोले बाबा सोशल मीडिया पर नहीं दिख रहे है। मगर अंध विश्वास में डूब...