प्रयागराज, अक्टूबर 30 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। प्रयागराज के मुट्ठीगंज की एक महिला ने एक साल बाद कीडगंज थाने में अपने बेटे की कुछ लोगों पर पिटाई करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। चौकाने वाली बात तो यह है कि एक साल बाद सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर परिवार को बेटे की पिटाई की जानकारी हुई। उस वक्त उसने डर की वजह से परिवार को भी इसकी जानकारी नहीं दी थी। पुलिस बुधवार को एफआईआर दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। मुट्ठीगंज निवासी शिवमोहन मिश्रा की पत्नी कविता मिश्रा की तहरीर के अनुसार, उनका 20 वर्षीय बेटा अर्पित मिश्रा सितंबर 2024 को कीडगंज में दधिकांधो मेला देखने गया था। जहां कीडगंज निवासी प्रिंस पांडेय, करन केसरवानी, ईशू यादव व अंश जायसवाल ने अर्पित की जमकर पिटाई कर दी। साथ ही किसी को ...