वाराणसी, दिसम्बर 4 -- वाराणसी, हिटी। मड़ौली स्थित विवेकानंद कॉलोनी में लंबे समय से खराब पड़ी सड़क के निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई है। करीब एक साल पहले वर्कऑर्डर जारी होने के बावजूद कार्यदायी संस्था की लापरवाही के कारण सड़क का निर्माण ठप था, जिससे स्थानीय लोग परेशान थे। अब सड़क बनना शुरू होने से कॉलोनीवासियों ने राहत की सांस ली है। आपके अपने अखबार 'हिन्दुस्तान' के 'बोले काशी' अंक में 26 नवंबर 2025 को 'दुर्दशाग्रस्त हालात में छिन रहा सुख-चैन' शीर्षक से खबर प्रकाशित होने के बाद अगले ही दिन कार्यदायी संस्था के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। इसके बाद गुरुवार से निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया। नगर निगम की ओर से 22 लाख रुपये की लागत से विवेकानंद कॉलोनी में सीसी रोड का निर्माण कराया जा रहा है। 450 मीटर लंबी इस सड़क को दिसंबर के अंत...