कौशाम्बी, मई 16 -- पश्चिमशरीरा थाना पुलिस ने एक साल बाद विद्युत उपकरण चोरी का केस दर्ज किया है। लाखों रुपये का सामान गायब हुआ था। कोर्ट के आदेश पर एफआईआर लिखकर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पश्चिमशरीरा के बकौड़ा निवासी केसन पुत्र विश्वनाथ पाल मुख्यरूप से फतेहपुर के जलालपुर निवासी है। केसन विद्युत विभाग में ठेकेदारी का काम करता है। केसन का आरोप है कि उसने बकौड़ा में विद्युत लाइन बनाने के लिए सामान डंप कर रखा था। तीन मार्च वर्ष 2024 की रात को चोर लाखों रुपये का सामान उठा ले गए। चोर एक किमी के केबल, पांच किमी की गुर्रा केबल के अलावा छह सौ पीस इंसुलेटर आदि उठा ले गए थे। मामले की तहरीर पुलिस को दी गई थी, लेकिन पुलिस ने केस नहीं दर्ज किया था। अधिकारियों से भी गुहार लगाई गई थी, लेकिन उसकी सुनवाई नहीं हुई। इसके बाद केसन ने अदालत की शरण ली। ...