बदायूं, अक्टूबर 30 -- यूपी के बदायूं में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटके अधेड़ का शव मिला है। परिजनों ने पत्नी और उसके प्रेमी पर हत्या कर शव टांगने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि अधेड़ की पत्नी एक साल पहले अपने प्रेमी के साथ चली गई थी। कुछ दिन पहले ही लौटी थी। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजकर जांच शुरू कर दी है। अधेड़ की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मामला अलापुर थाना क्षेत्र के अल्लाहपुर गांव का है। परिजनों के मुताबिक, 50 वर्षीय कालीचरन सिंह को उनकी पत्नी और उसके प्रेमी ने गुरुवार सुबह फोन कर गांव के बाहर बुलाया था। इसके बाद वे घर वापस नहीं लौटे। जब परिवार वालों ने तलाश की तो कालीचरन का शव गांव के बाहर पेड़ पर फंदे से लटका मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भे...