बदायूं, मई 16 -- साल भर से बेटे की एक झलक के लिए तरस रहे माता-पिता के चेहरे पर आखिरकार खुशी लौट आई। सहसवान कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर गांव के पप्पू का 15 वर्षीय बेटा जुगेंद्र एक साल राजकीय मेडिकल कॉलेज से अचानक लापता हो गया था, अब सकुशल मिल गया है। एक साल पहले पप्पू अपने बेटे जुगेंद्र को दवा दिलाने राजकीय मेडिकल कॉलेज लाए थे। उन्हें क्या पता था कि अस्पताल की भीड़ में उनका बेटा कहीं खो जाएगा। बेटे को ढूंढ़ने के लिए परिवार ने हर दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। जुगेंद्र के बिना बीते हर दिन परिवार के लिए पहाड़ सा भारी था। आखिरकार एक साल बाद पुलिस ने जुगेंद्र को रामपुर में बरामद किया। सूचना मिलते ही परिवार में खुशी का ठिकाना नहीं रहा। जुगेंद्र का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद कानूनी प्रक्रिया पूरी कर परिजनों के स...