प्रयागराज, जनवरी 24 -- प्रयागराज। फाफामऊ में की मलिन बस्ती में एक सड़क का निर्माण एक साल से अधूरा है। नगर निगम ने वार्ड संख्या 56 फाफामऊ में संजय गुप्ता के मकान से शिवमूरा सोनी के घर तक सड़क निर्माण का आदेश जारी किया था। 10 लाख से बनाई जाने वाली सड़क का आठ महीने तक निर्माण ही नहीं शुरू हुआ। दो महीने पहले काम शुरू किया तो गिट्टी डालकर छोड़ दिया। फाफामऊ वार्ड की पार्षद निशा गुप्ता ने बताया कि पहले सड़क से आवागमन हो सकता था। गिट्टी डालने के बाद मार्ग पर टू ह्वीलर चलाना बेहद मुश्किल हो गया है। पार्षद के अनुसार बार-बार शिकायत के बाद भी लापरवाह ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई नहीं हो रही है। सड़क निर्माण में देरी की जांच की भी मांग की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...