चंदौली, जुलाई 4 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। सकलडीहा कस्बा के ग्राम सभा सकलडीहा में सरकारी धन का ग्रामीणों ने दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। एक साल बाद भी सकलडीहा कस्बा का नाला निर्माण जगह जगह अधूरा होने के कारण जल निकासी की समस्या खड़ी हो गयी है। इसके बाद भी पंचायत अधिकारी अनजान बने हुए है। ग्रामीणों लाखों रूपये खर्च करके बने नाला निर्माण की जांच की मांग उठाया है। सकलडीहा कस्बा में मुहम्मद शौकत चौधरी के घर से लेकर आम्बेडकर बस्ती बीएसएनएल आफिस तक सड़क के दोनों ओर सीवर पाइप नाला का निर्माण बीते एक साल से चल रहा है। नाला निर्माण कार्य जगह जगह आधा अधूरा पड़ा हुआ है। कई जगह नाला पर चैंबर तक नहीं लगा हुआ है। खुला नाला दुर्घटना को दावत दे रहा है। बनी सीवर नाला का कनेक्शन नहीं जोड़े जाने पर जल निकासी की समस्या बनी हुई है। कस्बा के सुनील कुमार...