भागलपुर, जुलाई 3 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। सबौर के मसाढ़ू के कटाव पीड़ितों को लिखित आश्वासन के एक साल बाद भी मुआवजा नहीं मिला है। इसको लेकर कटाव पीड़ितों ने अनशन की तैयारी शुरू की है। अनशन करने से पहले कटाव पीड़ित बुधवार को डीएम से मिलने गए थे। डीएम से मुलाकात नहीं हुई तो कार्यालय में आवेदन जमा कर दिया। कटाव पीड़ितों का कहना है कि बीते साल 2024 में कटाव से विलीन हुए गृहस्वामियों को गृह क्षति के लिए बाढ़ के तत्काल बाद प्रशासन ने सर्वेक्षण का वादा किया था कि 1.20 लाख रुपये मुआवजे के दिए जाएंगे। लेकिन कभी विभाग अलग होने, कभी फंड नहीं रहने की बात कहकर लौटा दिया गया है। अब कहा जाता है कि मामला आपदा विभाग से संबंधित नहीं है। कहा गया कि कटाव के कारण नदी में विलीन मकानों के लिए राशि की अनुमान्यता नहीं है। इस स्थिति में राशि आवंटित नहीं की जा स...