भागलपुर, मई 14 -- प्रखंड क्षेत्र के इस्लामनगर निवासी सुलेमान के 18 वर्षीय पुत्र साहिल कुमार की पिछले साल 28 मई को गंगा नदी में स्नान करते समय डूबने से मौत हो गई थी। घटना के बाद मृतक के पिता एक महीने बाद अंचलाधिकारी को आपदा राहत राशि के लिए आवश्यक कागजात के साथ आवेदन दिए। लेकिन, एक साल बीत जाने के बाद भी पीड़ित परिवार को कोई सहायता राशि नहीं मिली। जिसके कारण पिता लगातार अंचल कार्यालय के चक्कर काट रहे हैं। मंगलवार को जानकारी देते हुए पिता ने बताया कि अंचल कार्यालय में कर्मचारी कहते हैं कि घर जाकर सो जाओ, हम कॉल करेंगे। इस मामले पर जनसंसद के संरक्षक अजीत कुमार ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही निराशाजनक बात है। सीओ रवि कुमार ने बताया कि जिला से आठ लोगों का नाम स्वीकृत होकर आया है। पीड़ित के खाते में राशि जल्द ही चला जाएग...