अल्मोड़ा, मई 4 -- नगर निगम सभागार में डे केयर संस्था की साप्ताहिक बैठक हुई। बैठक में सदस्यों ने भैरव मंदिर पार्किंग के एक साल बाद भी शुरू नहीं होने पर नाराजगी जताई। जल्द पार्किंग शुरू करने और अन्य समस्याओं के निदान की मांग की। बैठक में सदस्यों ने कहा कि भैरव मंदिर वाली पार्किंग एक साल पहले बन चुकी है, लेकिन अब तक शुरू नहीं हो सकी है। बंदरों के आतंक के कारण लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। सदस्यों ने पार्किंग शुरू करने, बंदरों के आतंक से निजात दिलाने, लोअर माल रोड से धारा नौला तक प्रस्तावित टनल का निर्माण, क्वारब कोसी मोटर मार्ग को जल्द पूरा करने, क्वारब से पेटसाल लिंक मार्ग के निर्माण, इलैक्ट्रिक मीटर को स्वैच्छिक करने आदि की मांग की। बैठक में हेम चंद्र जोशी, एमसी काण्डपाल, डॉ. गोकुल सिंह रावत, गजेंद्र सिंह नेगी, चंद्रमणी भट्ट, आनन्...