प्रयागराज, अक्टूबर 9 -- प्रयागराज। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय की ओर से इलाहाबाद संग्रहालय समिति का गठन अभी तक नहीं किया जा सका है। एक वर्ष से अधिक समय बीतने के बावजूद 10 सदस्यीय समिति की फाइल मंत्रालय में रुकी हुई है। समिति का गठन नहीं होने की वजह से संग्रहालय अपनी आगामी योजनाओं को मूर्त रूप नहीं दे पा रहा है। इतना ही कोरम के अभाव में समिति में एक भी बैठक नहीं बुलाई गई है। संग्रहालय के पीआरओ डॉ. राजेश मिश्र ने बताया कि हम लोगों को भी समिति के गठन का इंतजार है। जिससे कि योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...