बागपत, अप्रैल 23 -- क्षेत्र स्थित नंगला बड़ी गांव में अविवाहित किसान किरणपाल की हत्या को एक वर्ष से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन पुलिस अब तक हत्यारों तक नहीं पहुंच पाई है। घटना के खुलासे के प्रयास में पुलिस ने एक ग्रामीण का पॉलीग्राफ टेस्ट तक कराया, फिर भी हत्या की गुत्थी नहीं सुलझ सकी है। नंगलाबडी का किसान किरणपाल 7 फरवरी 2024 की रात रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था। चार दिन बाद 11 फरवरी को उसका शव गांव के ही किसान टीटू के गन्ने के खेत में मिला। शव के पास गांव के ही एक व्यक्ति का डंडा भी बरामद हुआ था। किरणपाल के शरीर पर चोट के कई निशान थे और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसकी हत्या की पुष्टि हुई थी। परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शुरुआती जांच के दौरान कई ग्रामीणों से पूछताछ की, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मि...