बक्सर, दिसम्बर 29 -- पेज तीन पर बॉटम ------- परेशानी डुमरांव के तीन उपकेन्द्र सुरौंधा, अरियांव व सोवां को दिया गया था अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा किराए के भवन में चल रहे है तीनों उपकेंद्र, अपग्रेड हुए एपीएचसी में नहीं मिल रहा लाभ एपीएचसी में पदस्थापित सभी तीनों आयुष चिकित्सकों से लिया जा रहा दूसरे जगह काम 19 उपकेंद्रों का पीएचसी के देखरेख में हो रहा है संचालन 14 स्वास्थ्य उपकेन्द्र किराए के भवनों में हो रहे संचालित फोटो संख्या- 12, कैप्सन- डुमरांव प्रखंड के सुरौंधा एपीएचसी का भवन। डुमरांव, हमारे प्रतिनिधि। प्रखंड के तीन स्वास्थ्य उपकेद्रों को स्वास्थ्य विभाग ने एक साल पहले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का दर्जा प्रदान कर दिया है। उपरोक्त केंद्रों की व्यवस्था को दुरुस्त किए बिना ही विभाग ने तीन आयुष चिकित्सकों की पदस्थ...