मुजफ्फरपुर, जुलाई 4 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सहकारिता विभाग ने बड़े पैमाने पर अधिकारियों का स्थानांतरण शुक्रवार को किया। इसका असर मुजफ्फरपुर सहित दो दर्जन जिलों पर पड़ा। कई जिलों में जिला सहकारिता पदाधिकारी सहित सहकारी समितियों के संयुक्त निबंधक और जिला केंद्रीय सहकारी बैंकों के प्रबंध निदेशक बदल गए। इस आदेश से मुजफ्फरपुर जिले को एक साल बाद नियमित जिला सहकारिता पदाधिकारी मिल गया। दूसरी ओर द मुजफ्फरपुर सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के प्रबंध निदेशक भी बदल गए। एक संयुक्त निबंधक और एक सहायक निबंधक की भी तैनाती जिले में की गई है। मुख्यालय द्वारा जारी सूची के अनुसार जिले के वर्तमान प्रभारी डीसीओ सह संयुक्त निबंधक (सहकारी समिति), तिरहुत राम नरेश पांडेय को अवर निबंधक संयुक्त समितियां (प्रशासन) पटना भेजा गया है। उनकी जगह सैयद मशरूफ आलम को संयुक्त...