जामताड़ा, अक्टूबर 13 -- एक साल बाद घर लौटी शीतल, गांव में खुशी का माहौल नारायणपुर, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के नयाडीह पंचायत के बड़ाबेवा निवासी 27 वर्षीय युवती शीतल किस्कू एक वर्ष बाद सकुशल अपने परिजनों के पास लौट आई। मदर टेरेसा मिशनरीज ऑफ चैरिटी, मिहिजाम ने रविवार को शीतल को परिवार को सौंप दिया। जानकारी के अनुसार, शीतल बीते वर्ष घर से बिछड़कर धनबाद पहुंच गई थी। परिजन और स्थानीय लोगों ने उसकी काफी खोजबीन की, पर कोई सुराग नहीं मिला। बाद में धनबाद मिशन की देखरेख में रह रही शीतल के परिजनों का पता चलने पर मिहिजाम मिशन को इसकी सूचना दी गई। इसके बाद मिहिजाम मिशन की टीम ने बदलाव फाउंडेशन के सामाजिक कार्यकर्ता शहादत अली के सहयोग से पंचायत मुखिया जलधर मरांडी और परिजनों से संपर्क साधा। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद टीम ने शीतल को परिवार को स...