उन्नाव, दिसम्बर 5 -- उन्नाव। बीते करीब एक साल से बंद जनऔषधि केंद्र का संचालन आज से दोबारा शुरु हो जाएगा। केंद्र का संचालन करने वाली फर्म ने सभी जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं। शनिवार दोपहर एक बजे सांसद साक्षी महाराज, विधायक पंकज गुप्ता व डीएम गौरांग राठी केंद्र का फीता काटकर शुभारंभ करेंगे। मरीजों को सस्ती व गुणवत्तापूर्ण दवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से साल 2018 में केंद्र सरकार ने जनऔषधि योजना की शुरुआत की थी। साल 2022 में इस योजना के तहत जिला अस्पताल में जनऔषधि केंद्र शुरु किया गया था। यहां 80 पैसे से लेकर 135 रुपये कीमत की 1800 प्रकार की दवाएं व 285 प्रकार के शल्य चिकित्सा उपकरण उपलब्ध हैं। बीते साल अक्तूबर माह में केंद्र का संचालन कर रही महाराजा विनायक सोसायटी फर्म की अनुबंध अवधि समाप्त हो गई थी। जिसके बाद से केंद्र को बंद कर दिया...