नई दिल्ली, अप्रैल 6 -- कनाडा की राजधानी ओटावा के पास स्थित शांत माने जाने वाले रॉकलैंड टाउन में एक भारतीय युवक क्रूरता पूर्वक हत्या कर दी गई। गुजरात के भावनगर में रहने वाले 27 वर्षीय धर्मेश कथिरेया की अपने घर से बाहर निकलते वक्त चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। घटना के वक्त पीड़ित की पत्नी घर पर थीं। बताया जा रहा है कि आरोपी लंबे समय से पीड़ित और उसकी पत्नी को परेशान कर रहा था। हमलावर, एक 60 वर्षीय गोरा व्यक्ति बताया जा रहा है। आरोप है कि पहले भी वह धर्मेश और उनकी पत्नी पर भारतीय विरोधी और नस्लभेदी टिप्पणियां करता रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, उसी व्यक्ति ने अचानक हमला कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में धर्मेश की पत्नी की चीखें सुनाई दे रही हैं। दोनों की एक साल पहले ही शादी हुई थी और वे नए जीवन की तलाश में कनाडा आकर बसे थे। ध...