अलीगढ़, मई 16 -- फोटो फल मंडी में आतंक के खिलाफ व्यापारी कश्मीरी सेब की अधिक आवक से नहीं खरीदा गया कश्मीरी के अलावा फुजी, यूएसए का सेब भी बाजार में सारसौल की बड़ी फल मंडी में विदेशों से आते हैं फल 1100 से 1300 पेटी है कश्मीरी सेब की 2350 रुपये पेटी बिकता है वाशिंगटन का सेब अलीगढ़, कार्यालय संवाददाता। पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर पूरा देश एकजुट है। वहीं अलीगढ़ के फल व्यापारी भी इस मुहिम में शामिल हैं। पाकिस्तान से रिश्ता निभाने वाले किसी मुल्क का माल फल मंडी में नहीं आएगा। तुर्किए से आने वाला सेब एक साल पहले ही व्यापारियों ने लेना बंद कर दिया है। आतंकी घटना के बाद तो अब खरीदा भी नहीं जाएगा। इसके अलावा पाकिस्तान से आम और खरबूजा आना पहले ही बंद हो चुका है सारसौल स्थित फल मंडी में फलों का इतना बड़ा कारोबार है कि दूर-दूर के व्यापारी माल खरीदन...