मोतिहारी, जनवरी 14 -- एक साल पहले अगवा लड़की अपहरणकर्ता के साथ धरायी हरसिद्धि , निज संवाददाता। हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब एक वर्ष पूर्व अगवा लड़की को पुलिस ने बरामद किया है। पुलिस ने अपहरण करने वाले आरोपी युवक को भी गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी युवक कृतपुर इंग्लिश गांव के नंदन राय है। सितंबर 2024 मे थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिक लड़की का अपहरण हुआ था। मामले मे अगवा लड़की के परिजन थाना मे आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी था। जिसमे कृतपुर इंग्लिश गाँव के नंदन राय व अन्य को आरोपित किये थे। लड़की को उक्त युवक भागा कर बाहर लेकर चला गया था। उसके बाद लड़की को बरामद करने के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही थी। प्रशिक्षु डीएसपी रिषभ कुमार ने बरामद लड़की को पुलिस बयान कराने के लिए कोर्ट में ले गयी है। जबकि पकडे गए आरोपी युवक...