देहरादून, नवम्बर 5 -- उत्तराखंड में राष्ट्रगीत 'वंदे मातरम' के 150 वर्ष पर साल भर चलेगा भव्य समारोह मुख्य सचिव की ओर से सभी विभागों में नियमित कार्यक्रम के लिए जारी किए गए आदेश देहरादून, मुख्य संवाददाता। उत्तराखंड में राष्ट्र गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरे होने साल भर भव्य समारोह आयोजित होंगे। स्कूल, कालेज, निकायों समेत सभी विभागों में नियमित रूप से चरणबद्ध तरीके से वंदे मातरम से जुड़े कार्यक्रम आयोजित होंगे। इसके लिए मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन की ओर से विधिवत आदेश बुधवार को जारी किए गए। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने इस संबंध में सभी प्रमुख सचिवों, जिलाधिकारियों, विभागाध्यक्षों को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किए। सभी से राष्ट्रगीत से जुड़े अभियान को सफल बनाने को सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करने को कहा गया। सात नवंबर 2025 से शुरू होने वाले आयोजन सात ...