कुशीनगर, जून 27 -- कुशीनगर। आपातकाल के 50 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आगामी एक साल तक स्मरणोत्सव मनाया जाएगा। डीएम की अध्यक्षता में एक परामर्शदाता समिति गठित की जाएगी, जिसमें सामाजिक, राजनीतिक और सरकारी विभागों के लोग शामिल होंगे। इस समिति की देखरेख में आने वाले एक साल तक विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनके जरिए आपातकाल से जुड़ी त्रासदियों और विपत्तियों से लोगों को परिचित कराया जाएगा। आगामी 25 जून, 2026 तक आपातकाल से संबंधित अनेंक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। कार्यक्रम स्थल के प्रवेश द्वार पर कैनवास सेट स्थापित किया जाएगा, जिस पर सामूहिक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर लोकतंत्र और देशभक्ति के गीत बजाए जाएंगे। विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में संगोष्ठी, वाद-विवाद, भाषण व पोस्टर प्रतियोगिताएं होंगी। आपातकाल से प्रभावि...