चित्रकूट, अक्टूबर 29 -- 28 सीएचआई-09: डीएम शिवशरणप्पा जीएन। चित्रकूट। डीएम शिवशरणप्पा जीएन का मंगलवार को शासन ने तबादला कर दिया। उनको सिद्धार्थनगर जिले का डीएम बनाया गया है। उन्होंने पिछले साल 25 जून 2024 को धर्मनगरी चित्रकूट की जिम्मेदारी संभाली थी। इसके पहले वह कानपुर विकास प्राधिकरण में उपाध्यक्ष रहे हैं। जिले में उन्होंने एक साल चार माह चार दिन तक जिले की जिम्मेदारी संभाली। शासन ने उनकी जगह पुलकित गर्ग को चित्रकूट का डीएम नियुक्त किया है। वह मौजूदा समय पर विकास प्राधिकरण वाराणसी में उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। हालत बिगड़ने के बाद युवती ने दम तोड़ा, मचा कोहराम चित्रकूट। सरधुवा कस्बा निवासी विनोद की 22 वर्षीया पत्नी मीना देवी की सोमवार को अपरान्ह करीब तीन बजे अचानक से सीने में तेज दर्द हुआ। परिजन कस्बे के ही एक अस्पताल ले गए। हा...