अररिया, जुलाई 21 -- रानीगंज प्रखंड के मझुवा पश्चिम पंचायत का मामला 11 लाख की लागत से बना है चाहरदीवारी, घटिया निर्माण की खुली पोल ग्रामीणो ने कहा, लोकल बालू से हुआ था बाउंड्री का निर्माण कार्य रानीगंज। एक संवाददाता पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो में घटिया निर्माण कार्य की पोल अब धीरे-धीरे खुलने लगी है। बीते कुछ समय पहले जहां बौसीं थाना में बने बाउंड्री में कई जगहों पर दरार आ गयी थी, वहीं अब मझुवा पश्चिम पंचायत में षष्ठम वित्त आयोग मद से 11 लाख 64 हजार रुपये की लागत से बने चहारदिवारी निर्माण के साल भर के भीतर ही टूट गयी। इसके अलावे बाउंड्री कई जगहों पर दरकने लगी है, जिस समय चहारदिवारी का निर्माण कार्य किया जा रहा था। उस समय भी स्थानीय लोगों ने बाउंड्री के निर्माण कार्य इस्तेमाल हो रहे घटिया किस्म के सामग्री को लेकर विरोध जताया था। इसके ब...