रामगढ़, अगस्त 19 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। डाड़ी प्रखंड की होन्हेमोढ़ा पंचायत के चैनपुर लंगड़ा मोड़ से बडकी टांड़ तक सड़क मरम्मत कार्य एक साल के बाद भी पूरा नहीं हुआ है। गांव के ग्रामीणों ने इस सड़क के मरम्मत कराने की मांग की है। बताया लगभग एक साल पहले आरईओ से इस सड़क मरम्मती का काम शुरू किया गया था। इस क्रम में ठेकेदार ने रोलर और जेसीबी चलाकर सड़क का पीच उखाड़ दिया। इसके बाद ठेकेदार काम आगे नहीं किया गया और फरार है। ग्रामीणों ने बताया रोलर और जेसीबी चलाने के कारण सड़क काफी खराब हो गया है। रोलर और जेसीबी चलाए जाने से सड़क में बोल्डर निकल गया है और रोड में कई जगहों पर गढ्ढा हो गया है। जिसके कारण इस सड़क में अक्सर दुर्घटना होते रहती है। जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है। होन्हेमोढ़ा पंचायत की पंसस रीमा कुमारी ने इसकी शिकायत उपायुक्त, सांसद और ...