मुंगेर, फरवरी 18 -- मुंगेर, निज संवाददाता। महिलाओं और बच्चियों में सर्वाइकल कैंसर एचपीवी इंफेक्शन के बढ़ते मामलों को देखते हुए सरकार द्वारा 9 से 14 वर्ष की सभी बच्चियों को इंफेक्शन से बचाव के लिए टीकाकरण कराए जाने का निर्णय लिया गया है। कम मात्रा में वैक्सीन की उपलब्धता को देखते हुए मंगलवार को इस अभियान की शुरुआत कर दो विद्यालय की बच्चियों का वैक्सीनेशन करायी जायेगी। कन्या मध्य विद्यालय वासुदेवपुर और मध्य विद्यालय वासुदेवपुर की बच्चियों का वैक्सीनेशन सदर अस्पताल में मंगलवार को कराया जाएगा। इसके लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्राचार किया गया है। साथ ही डीईओ से 9 से 14 वर्ष के बच्चियों की सूची की डिमांड भी की गई है। सूची के अनुरूप वैक्सीन की डिमांड सरकार से की जाएगी। -- बायोप्सी जांच में सर्वाइकल कैंसर की 7 कंफर्म मरीज होमी भाभा कैंसर संस्था...