बागेश्वर, अगस्त 11 -- कोविड काल में स्वास्थ्य विभाग में तैनात कर्मचारियों को एक साल की प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिली है। इसपर कर्मचारियों ने कड़ी आपत्ति जताई है। नाराज कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द प्रोत्साहन राशि देने की मांग की है। साथ ही रिक्त पदों पर तैनाती की भी मांग की है। संजय कन्नोजिया के नेतृत्व में कर्मचारी सोमवार को कलक्ट्रेट पहुंचे। यहां नारेबाजी के साथ प्रदर्शन किया। यहां हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि सरकार ने कोविड काल में विभिन्न पदों पर कर्मचारियों की तैनाती की। सभी कर्मचारियों ने जान जोखिम में डालकर अपनी सेवा दी, लेकिन सराकर ने 15 मार्च 2023 से उनकी सेवा समाप्त कर दी। जो न्याय संगत नहीं है। इतना ही नहीं उन्हें एक साल का प्रोत्साहन राशि भी नहीं दी। कर्मचारी आर्थिक संकट स...