अमरोहा, जून 17 -- शहर निवासी एक साल की मासूम दीक्षि चौहान को जरूरत पड़ने पर रक्तदान कर परवाज फाउंडेशन के सचिव साहिल अशरफी ने सांप्रदायिक सौहार्द की मिसाल पेश की। शहर के जोया रोड पर एक निजी अस्पताल पहुंचकर फाउंडेशन के युवा पदाधिकारी ने जीवन में आठवीं बार रक्तदान किया। रक्तदान कर उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है। जरूरतमंदों के लिए रक्तदान करना सभी का फर्ज है। फाउंडेशन के अध्यक्ष शाहरुख खान एडवोकेट ने कहा कि फाउंडेशन जरूरतमंदों के लिए ब्लड मुहैया कराने को हर समय तैयार है, ताकि लोगों की जान बचाई जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...