गिरडीह, अप्रैल 19 -- सरिया, प्रतिनिधि। सरिया एफसीआई रोड स्थित एक गरीब व साधारण परिवार को 2.62 लाख का बिजली बिल आया है। मुक्ता स्वर्णकार का परिवार बहुत ही मुश्किल से गुजर बसर कर रहा है। उसका परिवार मात्र दो कमरे में रहता है पर उसके नाम 02 लाख 62 हजार का बिजली बिल भेज दिया गया है जिसका कनेक्शन नम्बर डीआर 00524 है जो कनेक्शन मुक्ता के भाई गणेश राम के नाम से है। अचानक इतना अधिक बिजली बिल देखने के बाद से परिवार मानसिक रुप से परेशान है। क्या कहती हैं मुक्ता स्वर्णकार: एफसीआई रोड निवासी स्व. शंकर राम की बेटी मुक्ता ने बताया कि हमने मार्च 2023 तक बिल जमा किया है। फिर बिल आना बंद हो गया और इसके बाद सीधे 2024 में 2 लाख 62 हजार का बिल दिया गया जो कहीं से न्यायसंगत नहीं है। इसे लेकर मैंने बिजली विभाग के एसडीओ डुमरी के पास आवेदन देकर फरियाद लगाई कि मे...