जहानाबाद, नवम्बर 15 -- अरवल, निज प्रतिनिधि कुर्था विधानसभा क्षेत्र से जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी पप्पू कुमार वर्मा ने अपनी जीत को कुर्था के मतदाता की जीत बताया। उन्होंने कहा कि एक साधारण कार्यकर्ता रहकर हमने क्षेत्र में काम किया है। आगे भी एक कार्यकर्ता के रूप में क्षेत्र में ही रहकर काम करूंगा। आम जनता के समस्याओं के समाधान में कोई देर नहीं करेंगे। जीत के कारण में बताया कि गठबंधन के घटक दल के आपसी समन्वय तथा केंद्र सरकार और राज्य सरकार के नीति के कारण एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में लोगों ने बढ़ चढ़कर मतदान किया है। फोटो- 14 नवम्बर अरवल- 23 कैप्शन- कुर्था विधानसभा सीट से जीत दर्ज करने के बाद शुक्रवार की शाम सर्टिफिकेट प्राप्त करते जदयू प्रत्याशी पप्पू कुमार वर्मा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...