नई दिल्ली, अक्टूबर 17 -- EaseMyTrip deal detail: ट्रैवल बुकिंग प्लेटफॉर्म ईजमाईट्रिप चार कंपनियों को खरीद रही है। इसके लिए कंपनी के निदेशक मंडल ने चार कंपनियों के रणनीतिक अधिग्रहण की मंजूरी दे दी। ईजमाईट्रिप ने एक बयान में कहा कि इन चार कंपनियों में 49 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया है। इनमें डूडल डॉडलिंग एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड, एसएसएल निर्वाणा ग्रैंड गोल्फ डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, जावाफाइल हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड और लेवो ब्यूटी प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। सभी प्रस्तावित रणनीतिक निवेश संबंधित निदेशक मंडल एवं शेयरधारकों की मंजूरी, नियामकीय कानूनों के तहत जरूरी अनुमोदनों के अधीन होंगे।क्या कहा कंपनी के फाउंडर ने ईजमाईट्रिप के फाउंडर एवं प्रबंध निदेशक निशांत पिट्टी ने कहा- यह अधिग्रहण हमारी उस बड़ी योजना ...