मुंगेर, जुलाई 14 -- मुंगेर, एक संवाददाता। साहित्यिक रचनात्मकता को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से शमा फाउंडेशन, बहराइच द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुंगेर विश्वविद्यालय के उर्दू विभाग के शोधार्थी मो. जिमी को दो महत्वपूर्ण साहित्यिक सम्मानों, उत्कृष्ट साहित्य रत्न सम्मान- 2025 और पाठशाला गौरव सम्मान- 2025 से नवाजा गया है। इसकी जानकारी शोधार्थी मो. जिमी ने दी। उन्होंने बताया कि, यह समारोह ए.आर. कॉम्पलेक्स मैरिज हॉल, किला बहराइच में आयोजित किया गया, जिसमें देशभर से साहित्यकार, युवा लेखक एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए। फाउंडेशन की डायरेक्टर शमा परवीन और सह-संपादक मो. अल्ताफ ने संयुक्त रूप से मो. जिमी को सम्मान- पत्र प्रदान किया। मो. जिमी ने बताया कि, मेरी रचनाएं 'अंशिका 2' और 'पाठशाला' जैसे साझा संकलनों में प्रकाशित हुई हैं, जिन्हें साहित...