गोरखपुर, अप्रैल 26 -- गोरखपुर, निज संवाददाता। डीडीयू और सम्बद्ध कॉलेजों में स्नातक गृह विज्ञान विभाग के बैक पेपर के विद्यार्थियों के लिए अहम खबर है। बैक पेपर की परीक्षाएं भी संस्थागत विद्यार्थियों के साथ होगी। इसे लेकर पुन: समय सारिणी जारी की गई है। गृह विज्ञान की विभागाध्यक्ष प्रो. दिव्या रानी सिंह ने इस सम्बंध में कुलपति को पत्र लिखा था। उन्होंने बताया था कि बीए ओर बीएससी गृह विज्ञान के संस्थागत और बैक पेपर के विद्यार्थियों के कोर्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ऐसे में उनकी परीक्षाएं भी एक साथ ही कराई जाएं। इसके बाद परीक्षा विभाग ने दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक बीए और बीएससी गृह विज्ञान के बैकपेपर के विद्यार्थी संस्थागत परीक्षा के दिन अपने पेपर के अनुसार परीक्षा में उपस्थिति सुनिश्चित करें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...