लखीमपुर खीरी, अक्टूबर 9 -- यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के ढखेरवा में गुरुवार दोपहर घर से निकलीं दो फुफेरी बहनें कुछ देर पुल पर खड़ी रहीं और फिर शारदा नहर में छलांग लगा दी। किशोरियों को नहर में कूदते देख तमाम लोग दौड़े, लेकिन बहाव तेज होने की वजह से कोई हिम्मत नहीं कर सका। पुलिस ने पहले गोताखोर और फिर फ्लड पीएसी के जवान नहर में उतारे हैं। पढुआ थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी के घर उसकी 16 वर्षीय थाना सिंगाही क्षेत्र के गांव से उसकी फुफेरी बहन आई थी। गुरुवार की दोपहर दोनों घर से निकलकर ढखेरवा कस्बे में पहुंची थीं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, दोनों किशोरियां ढखेरवा पुल पर खड़ी होकर बह रही शारदा नहर को देखती रहीं। इसके बाद एक-दूसरे का हाथ थाम कर नहर में कूद गईं। यह नजारा देखकर आसपास के लोग दौड़े, लेकिन नहर में पानी का बहाव ...