सुपौल, फरवरी 25 -- सुपौल, वरीय संवाददाता। इस बार होली को लेकर जिला स्थापना दिवस और बिहार दिवस एक साथ 22 मार्च को मनाया जाएगा। सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित लहटन चौधरी सभागार में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। सदस्यों ने सुझाव दिया कि 14 मार्च को जिला स्थापना दिवस की तिथि में बदलाव किया जाय। होली पर्व 14 और 15 मार्च को होने के कारण तिथि में बदलाव करते हुए सर्वसम्मति से जिला स्थापना दिवस और बिहार दिवस 22 मार्च को एक साथ मनाने का निर्णय लिया गया। स्थापना दिवस के मौके पर सुबह में प्रभातफेरी निकाली जायेगी। डीएम ने बताया कि गांधी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया जायेगा। आनंद मेला, कबड्डी प्रतियोगिता और शाम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा। इसमें बाहर के कलाकारों को बुलाया जायेगा। मौके पर स्मारिका का भी प्रकाशन किया जायेगा। डीएम ने कहा...