बिहारशरीफ, अगस्त 12 -- एक साथ भागी दो सहेलियों को पुलिस ने यूपी से किया बरामद शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। करंडे थाने की पुलिस ने यूपी में छापेमारी कर घर से एक साथ भागी दो सहेलियों को बरामद किया है। मेडिकल जांच और कोर्ट में बयान दर्ज कराने के बाद दोनों को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है। थानाध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि 20 जुलाई को माता-पिता की फटकार से नाराज होकर दोनों सहेलियां घर से भाग गई थीं। मोबाइल लोकेशन के आधार पर उतरप्रदेश के कासगंज जिला के सोरो थाना क्षेत्र से दोनों को बरामद किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...