सागर, नवम्बर 23 -- मध्य प्रदेश के सागर जिले में शनिवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बस-बाइक की भिंडत में एक ही परिवार के 4 किशोरों की मौत हो गई। बताया जा रहा है की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार युवक उछलकर सड़क किनारे जा गिरे। इस दिल दहला देने वाला हादसे की सूचना गांव पहुंची तो गांव में सन्नाटा ओर मातम छा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीओपी प्रकाश मिश्रा तुरंत मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने गंभीर रूप से घायल युवकों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रहली पहुंचाया जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। बस चालक की पहचान और घटना के सटीक कारणों की जांच जारी है। रविवार सुबह चारों किशोरों का पोस्टमार्टम कर लाश को परिजनों को सौंपा है। हादसे की सूचना मिलते ही देवरी विधायक...