जहानाबाद, नवम्बर 10 -- अरवल, निज संवाददाता। विधानसभा चुनाव को लेकर जिले के गांधी मैदान में डिस्पैच सेंटर बनाया गया था, जहां से दोनों विधानसभा क्षेत्र के पोलिंग पदाधिकारी एवं सुरक्षा जवानों को रवाना किया गया। मतदान करने के लिए सभी सामग्री एवं मशीन देकर मतदान कर्मी एवं सुरक्षा जवानों को डिस्पैच होने के बाद सभी कर्मी सुरक्षा कर्मी मतदान कर्मी अपने-अपने वाहन से निकल गए। इस दौरान शहर में काफी देर तक जाम लग रहा। एकाएक गांधी मैदान से सैकड़ों वाहन बाहर निकालने के बाद एनएच 139 पटना- औरंगाबाद मुख्य मार्ग एवं जहानाबाद मुख्य मार्ग पर दोनों तरफ जाम लगा रहा। जिसके कारण आम लोगों को काफी परेशान हुई। शहर में जाम को हटाने के लिए सदर थाने की पुलिस टीम एवं ट्रैफिक थाने के सभी पुलिस पदाधिकारी जवान लग रहे फिर भी एकाएक शहर में वाहनों की संख्या बढ़ाने के कारण घंटो...