महाराजगंज, सितम्बर 11 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रामपुर बल्डीहा में मंगलवार को पोखरी में डूबने से हुई दो सहेलियों की मौत के बाद पूरे क्षेत्र में शोक की लहर बनी हुई है। बचपन की दोस्त नीतू और कहकशा की असमय मौत से गांव में गहरा सन्नाटा छा गया है। मटकोपा गांव की रहने वाली दोनों सहेलियां चारा काटने के लिए गांव से बाहर गई थीं। बताया जा रहा है कि तभी पोखरी के किनारे एक युवती का पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूबने लगी। सहेली को बचाने की कोशिश में दूसरी युवती भी पोखरी में उतर गई, लेकिन दोनों गहरे पानी से बाहर नहीं निकल सकीं। ग्रामीणों ने बताया कि पोखरी की गहराई और ढलान इतनी अधिक है कि समय रहते कोई उन्हें बचा नहीं पाया। दोनों युवतियां एक-दूसरे की सहेली थीं। दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पू...