शाहजहांपुर, जून 7 -- कांट। कांट क्षेत्र के बमरोली गांव में करंट की चपेट में आकर दो सगे भाइयों की मौत के बाद शुक्रवार को एक साथ उठी उनकी अर्थियों को देख पूरा गांव रो पड़ा। गांव के हर चेहरे पर ग़म और आंखों में आंसू थे। धर्मबीर और उनके छोटे भाई सत्यवीर की एक साथ चिता सजाई गई और अंतिम संस्कार किया गया। पिता और चाचा की चिता को 14 वर्षीय बेटे हिमांशु ने कांपते हाथों से मुखाग्नि दी, जिसे देख वहां मौजूद हर व्यक्ति की आंखें नम हो गईं। गुरुवार तड़के यह हादसा उस समय हुआ जब 35 वर्षीय धर्मबीर मूंगफली की फसल में पानी देने खेत गए थे। खेत की मेड पर छुट्टा पशुओं से फसल बचाने के लिए लगाए गए करंटयुक्त तार की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें बचाने पहुंचे उनके 30 वर्षीय भाई सत्यवीर भी करंट की चपेट में आ गए और उन्होंने भी दम तोड़ दिया। अगले दि...