पीलीभीत, दिसम्बर 8 -- पूरनपुर/माधोटांडा। पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) में रविवार को जंगल सफारी के दौरान एक रूसी सैलानी उस समय रोमांचित हो गया, जब उसे एक साथ तीन बाघ दिखाई दे गए। चूका टूरिज्म जोन की सैर कर लौटे सैलानी ने पीटीआर की प्राकृतिक खूबसूरती और जैव विविधता की जमकर सराहना की। रूस से आए पर्यटक जार्ज सिडनिक रविवार की सुबह मुस्तफाबाद पहुंचे। यहां से सफारी को बुक कराया। गाइड रितेश ने उनको टाइगर रिजर्व की सैर कराई। सफारी के दौरान घने जंगलों के बीच अचानक सामने से तीन बाघ निकलते देख वह बेहद उत्साहित हो गया। कैमरे में दृश्य कैद करने के बाद उसने जंगल के सन्नाटे, हरियाली चूका के आसपास के नजारों की तुलना गोवा से करते हुए कहा कि यहां का शांत और स्वच्छ वातावरण मन को सुकून देने वाला है। सैलानी ने बताया कि उसने इससे पहले कभी एक साथ तीन बाघ नहीं द...